18 मई ,2024 को गोविंदपुर रोड, लाल बंगला मोड़ के शिवशक्ति कॉलोनी स्थित केशरी देवी मेमोरियल आई0 टी0 आई0 में Suzlon Energy Ltd अनंतपुर,आंध्र प्रदेश का कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। इस कैम्पस प्लेसमेंट में संस्थान के आई0 टी0 आई0 पास छात्रों ने साक्षात्कार परीक्षा में भाग लिया। भाग लेने वाले छात्रों में संस्थान के साथ साथ झारखण्ड, बिहार, उतर प्रदेश, ऱाजस्थान् , मध्य् प्रदेश्, एवम् अन्य् राज्य् के 159 छात्र है, अधिकतर फिट्टर एवम इलेक्ट्रीशियन के छात्र थे।
केशरी देवी मेमोरियल आई0 टी0 आई0 के निदेशक डॉ कामता प्रसाद ने बताया कि Suzlon Energy Ltd,अनंतपुर,आंध्र प्रदेश के कैम्पस प्लेसमेंट में भाग लेने वाले छात्रों में से 90 छात्र सफलता प्राप्त किए, जिसमे केशरी देवी मेमोरियल आई0 टी0 आई0 के शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की। साक्षात्कार में अंतिम रूप से 90 छात्रों को चयनित किया गया ।
निदेशक डॉ कामता प्रसाद ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को एक सप्ताह के अंदर कम्पनी में नियुक्ति हेतु ऑफर लेटर दिया गया।Suzlon Energy ltd, अनंतपुर,आंध्र प्रदेश के एच आर अनिमेष भट्टाचार्य ने कहा कि केशरी देवी मेमोरियल आई टी आई में चयनित अभ्यर्थियों को 18647/- रूपये प्रति माह CTC वेतन मिलेगा और अगले तिसरे माह भी इस संस्थान में मैक्लियॉड्स फार्मासीयूटिकल्स लिमिटेड़ हिमाचाल प्रदेश का कैमपस् प्लेसमेंट आयोजन करूंगा। कम्पनी के एच आर ने कहा कि सभी सफल छात्रो को प्रति माह वेतन 18647/- ऱुपये दिए जाएंगे और कम्पनी की सारी सुविधाएं प्रदान की जायेगी ।
Comments